नई दिल्ली: रूस के लिए लड़ते हुए 12 भारतीयों की मौत हो गई, जबकि 16 लापता है. भारतीयों की रूसी सेना में जबरन भर्ती और मौत की खबरों पर MEA सख्त है. MHA ने रूस से सभी भारतीयों को सेना से मुक्त करने को कहा.
#Delhi: रूस के लिए लड़ते हुए 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता
— First India News (@1stIndiaNews) January 18, 2025
भारतीयों की रूसी सेना में जबरन भर्ती और मौत की खबरों पर MEA सख्त, MHA ने रूस से सभी भारतीयों को सेना से...#FirstIndiaNews #Russia @MEAIndia pic.twitter.com/vR5vgdNWjL
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि रूस की सेना में 126 भारतीय थे, इनमें से 96 लोग भारत लौट चुके है. इन 96 लोगों को रूस की सेना से मुक्त किया जा चुका है. रूसी सेना में अभी 18 और भारतीय हैं, जबकि 16 के बारे में जानकारी नहीं है. MEA ने कहा कि रूस में भारत का दूतावास वहां के प्रशासन से संपर्क में है.