रूस के लिए लड़ते हुए 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता, भारतीयों की रूसी सेना में जबरन भर्ती और मौत की खबरों पर MEA सख्त 

रूस के लिए लड़ते हुए 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता, भारतीयों की रूसी सेना में जबरन भर्ती और मौत की खबरों पर MEA सख्त 

नई दिल्ली: रूस के लिए लड़ते हुए 12 भारतीयों की मौत हो गई, जबकि 16 लापता है. भारतीयों की रूसी सेना में जबरन भर्ती और मौत की खबरों पर MEA सख्त है. MHA ने रूस से सभी भारतीयों को सेना से मुक्त करने को कहा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि रूस की सेना में 126 भारतीय थे, इनमें से 96 लोग भारत लौट चुके है. इन 96 लोगों को रूस की सेना से मुक्त किया जा चुका है. रूसी सेना में अभी 18 और भारतीय हैं, जबकि 16 के बारे में जानकारी नहीं है. MEA ने कहा कि रूस में भारत का दूतावास वहां के प्रशासन से संपर्क में है.