नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने ली शपथ, प्रधानमंत्री मोदी सहित NDA के कई नेता रहे मौजूद

नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने ली शपथ, प्रधानमंत्री मोदी सहित NDA के कई नेता रहे मौजूद

चंडीगढ़: नई हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा में आयोजित किया गया. हरियाणा में फिर से नायब सिंह सैनी को कमान मिली है. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ दिलाई. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली.

कृष्णलाल पंवार ने मंत्री पद की शपथ ली. राव नरबीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राव नरबीर सिंह बादशाहपुर सीट से विधायक हैं. राव नरबीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. यादव समुदाय से आने वाले नरबीर सिंह गुरुग्राम से सटी बादशाहपुर सीट से विधायक हैं. चार बार के विधायक रह चुके नरबीर सिंह खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्होंने 60 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. 

पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. फरीदाबाद सीट से विधायक बने विपुल गोयल ने एक बार फिर राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. इस बार विपुल गोयल ने 48 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी.

अरविंद शर्मा भी बनाए गए मंत्री:
अरविंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 61 साल के अरविंद शर्मा 2024 विधानसभा-गोहाना विधानसभा से विधायक चुनकर आए हैं. गोहाना से अरविंद शर्मा ने कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को 10429 वोटों से हराया था. 2019 में बीजेपी में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. शर्मा 1996, 2004,  2009, 2019 में चार बार लोकसभा सदस्य रहे हैं. 

श्याम सिंह राणा को भी मिली कैबिनेट में जगह:
नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में श्याम सिंह राणा को भी जगह दी गई है. उन्होंने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. वहीं हरियाणा की बरवाला सीट से जीतकर आए रणबीर सिंह गंगवा को भी मंत्री बनाया गया है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है. रणबीर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं. 

किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी भी बनी मंत्री:
कृष्ण बेदी ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. बेदी इस बार नरवाना चुनाव जीतकर आए हैं. भाजपा के दिग्गज और वरिष्ठ नेताओं में से एक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को भी नायब सैनी के मंत्रीमंडल में जगह दी गई है. श्रुति चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती भी हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह को भी नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री बनाया गया है. आरती सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है.

राजेश नागर को नायब सिंह सैनी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. नागर तिगांव से विधायक चुनकर आए हैं. इसके अलावा हरियाणा की पलवल विधानभा सीट से चुनाव जीतकर आए गौरव गौतम को भी नायब सिंह सैनी के मंत्रीमंडल में जगह दी गई है. गौरव गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली है.

गौरतलब है कि नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर पंचकूला में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन हुआ. शपथ ग्रहण समरोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह,  20 राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री समेत बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे है. बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनाए गए हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहे.