फायरमैन भर्ती-2021 में 156 अभ्यर्थी अपात्र घोषित, डिप्लोमा पाया गया फर्जी

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर सामने आयी है. फायरमैन भर्ती- 2021 में 156 अभ्यर्थी अपात्र घोषित किए गए हैं. बोर्ड ने करीब 156 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया है.

जिनका फायरमैन डिप्लोमा फर्जी पाया गया है. ज्वॉइन कर चुके अभ्यर्थियों की भी बोर्ड दोबारा डॉक्यूमेंट जांच करेगा.