नई दिल्लीः सरकार की तिजोरी में 1.87 लाख करोड़ आए है. अक्टूबर में GST कलेक्शन 9% बढ़ा है. अक्टूबर 2023 में GST संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए है.
डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से मिले ज्यादा रेवेन्यू की वजह से कलेक्शन बढ़ा है. घरेलू लेनदेन से 10.6 प्रतिशत जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. पिछले अक्टूबर की तुलना में इस बार 18.2 प्रतिशत ज्यादा रिफंड जारी किया गया है.
सरकार की तिजोरी में आए 1.87 लाख करोड़
— First India News (@1stIndiaNews) November 1, 2024
अक्टूबर में GST कलेक्शन 9% बढ़ा, अक्टूबर 2023 में GST संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था, वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े किए...#FirstIndiaNews @GST_Council @FinMinIndia pic.twitter.com/D32Rhd9WoV