Rajasthan: प्रतापगढ़ में सागवान की तस्करी करते 2 गिरफ्तार, नकोर रोड पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में पुलिस ने वन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए  सागवान के 46 गट्टों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही पिकअप को भी जप्त कर लिया है.

धमोतर थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जिले में एसपी अमित कुमार के निर्देशन में वन तस्करों के खिलाफ चल जा रहे हैं. अभियान के तहत जिला पुलिस की विशेष टीम और धमोतर थाना पुलिस द्वारा बिहारा घाटे नकोर रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी तभी नकोर की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप आई हुई दिखाई दी जिसको रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें सागवान के गट्टे भरे हुए थे.  

इस विषय में पिकअप सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और न ही वह कोई कागजात दिखा पाए इस पर पुलिस ने वन अधिनियम के तहत सागवान के 46 गट्टों को जप्त कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रकाश मीणा और रामलाल मीणा बताया जो देवगढ़ थाना क्षेत्र के मगरी गांव के रहने वाले हैं.