Delhi: जाली नोट बनाने, आपूर्ति करने के आरोप में दिल्ली से 2 लोग गिरफ्तार

Delhi: जाली नोट बनाने, आपूर्ति करने के आरोप में दिल्ली से 2 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में उम्दा गुणवत्ता वाले जाली नोट कथित रूप से छापने और उनकी आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक ने वेब सीरीज ‘फर्जी’ से प्रभावित होकर आसानी से पैसे कमाने के लिए फर्जी नोट छापने शुरू किए.

उसने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के कैराना जिले के रहने वाले ताजीम और इरशाद के रूप में हुई है और उनके पास से 2,000 रुपये के नोटों के तौर पर 5,50,000 रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गई . आरोपियों ने 2,000 रुपये के नोट बंद होने को ध्यान में रखते हुए उन्हें छापने और उनकी मदद से पैसे कमाने का सोचा था. विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि पुलिस को 21 जून को सूचना मिली थी कि जाली नोट से जुड़े एक गिरोह का सदस्य अलीपुर आएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जाल बिछाकर ताजीम को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 2,50,000 रुपये के जाली नोट बरामद किए.

धालीवाल ने कहा कि ताजीम ने पूछताछ में बताया कि उसे जाली नोट इरशाद से मिले थे. जानकारी के आधार पर पुलिस ने इरशाद को कैराना से गिरफ्तार कर उसके घर से 3,00,000 रुपये के जाली नोट बरामद किए. इरशाद ने पुलिस को बताया कि उसे जब जाली नोटों की मांग और उससे होने वाले लाभ के बारे में पता चला तो उसने नोट छापने और दिल्ली/एनसीआर में उनकी आपूर्ति करना शुरु किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जाली नोट छापने के लिए अच्छा कच्चा माल और उपकरणों का उपयोग किया. उन्होंने विभिन्न वेबसाइटों की मदद से विशेष स्याही भी खरीदी. सोर्स- भाषा