हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी को लेकर 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट, कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी को लेकर 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट, कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी को लेकर 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया. 27 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश- बर्फबारी के आसार है. 

शिमला समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कल दोपहर बाद बर्फबारी शुरू होने की संभावना है. दिन के तापमान में 8 से 9 डिग्री की गिरावट आने के आसार है. प्रदेश के निचले जिलों में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. 

27 दिसंबर के बाद शीत लहर से कुछ दिनों की राहत मिलेगी. हालांकि 30 दिसंबर के बाद फिर से शीत लहर का असर दिखेगा. नए साल के आगाज से पहले हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि पहली जनवरी को बर्फ गिरने की कोई संभावना नहीं है.