जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में विस्फोटक लगाने में शामिल 2 ‘हाइब्रिड’ आंतकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पिछले महीने विस्फोटक लगाने में शामिल दो ‘‘हाइब्रिड’’ आतंकवादियों को बारामूला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने उनके कब्जे से दो रिमोट से चलने वाले परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) भी बरामद किए हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कश्मीर, विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि सोपोर पुलिस ने केनुसा बांदीपोरा में हाल ही में आईईडी विस्फोट की घटना का खुलासा किया है. दो हाइब्रिड आतंकवादी इरशाद गनी और केनुसा बांदीपोरा के वसीम राजा को गिरफ्तार किया गया. डेटोनेटर के साथ दो रिमोट नियंत्रित आईईडी बरामद हुए.’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि आतंकवादियों ने 15 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के केनुसा-अस्टांगो इलाके में एक आईईडी लगाया था, जिसका वजन लगभग 18 किलोग्राम था और इसमें दो गैस सिलेंडर लगे थे. सुरक्षा बलों ने विस्फोटक उपकरण का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. सोर्स- भाषा