2 IAS के तबादले, 10 नवनियुक्त IAS को पोस्टिंग, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

2 IAS के तबादले, 10 नवनियुक्त IAS को पोस्टिंग, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुरः 2 IAS के तबादले, 10 नवनियुक्त IAS को पोस्टिंग दी गई है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है. IAS यशार्थ शेखर को लगाया SDM, बाड़मेर, IAS सोनिका कुमारी- CEO, उदयपुर स्मार्ट सिटी, राहुल श्रीवास्तव को लगाया SDM बाली, पाली, भारत जयप्रकाश मीना को  SDM, सूरतगढ़ लगाया है. 

इसके अलावा अवुला साईकृष्ण को लगाया SDM, गिर्वा, उदयपुर, रजत यादव को लगाया SDM, किशनगढ़, अजमेर, महिमा कसाना को लगाया SDM, बीकानेर (उत्तर), सोनू कुमारी को लगाया SDM, पाली, अक्षत कुमार सिंह को लगाया SDM, भीलवाड़ा, नयन गौतम को लगाया SDM, श्रीगंगानगर, माधव भारद्वाज को लगाया SDM, अलवर, गरिमा नरूला को SDM, अजमेर  लगाया  है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है.