मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक बस के खाई में गिरने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 34 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे. दुर्घटना सोमवार रात हुई. तेज रफ्तार बस राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक मालवाहक वाहन से टक्कर के बाद खाई में गिर गई. अधिकारी ने कहा कि हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई और करीब 34 अन्य घायल हो गए. घायलों का मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलने की संभावना:
अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस में सवार अधिकतर यात्री तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे, जो मंगलवार को मालदा में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की एक निर्धारित बैठक में भाग लेने जा रहे थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलने की संभावना है. सोर्स-भाषा