टोंक के दतवास क्षेत्र के NH-11A पर भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 2 की मौत

टोंक: टोंक के निवाई से बड़ी खबर मिल रही है. दतवास क्षेत्र के NH-11A पर भीषण सड़क हादसा हुआ. सुबह 7:45 बजे कार-ट्रक की भिड़ंत में 2 की मौत हो गई. कार जयपुर से लालसोट की ओर जा रही थी. 

थानाधिकारी हेमंत जनागल घटना स्थल पहुंचे. कार सवार बाबूलाल माली मंगियावास मानसरोवर, अनिल आनंद महिमा पैलेस निवासी जगतपुरा की मौत हुई. पुलिस ने CHC निवाई की मोर्चरी में दोनों के शव रखवाए. 

Advertisement