VIDEO: जेडीए सेवा के 20 अभियंताओं को मिला पदोन्नति का तोहफा, 15 अधिशासी अभियंता बने अधीक्षण अभियंता

जयपुर: नगरीय विकास विभाग से बड़ी खबर मिल रही है. जेडीए सेवा के 20 अभियंताओं को पदोन्नति का तोहफा मिला है. 15 अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता बने है.3 अधीक्षण अभियंता बने अतिरिक्त मुख्य अभियंता और दो अतिरिक्त मुख्य अभियंता को मुख्य अभियंता बनाया गया है. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा की स्वीकृति के बाद आदेश किए है. नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी किए है. प्रमुख सचिव टी रविकांत की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. विभागीय पदोन्नति समिति की 11 दिसंबर को बैठक हुई थी. बैठक के मिनट्स को झाबर सिंह खर्रा ने स्वीकृति दी है.

लंबे समय के बाद इन अभियंताओं को यह तोहफा मिला है. ACE देवेन्द्र गुप्ता व अजय गर्ग की पदोन्नति हुई. मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नति हुई. विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के मिनट्स को मंजूरी दी. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्वीकृति दी थी. तीन अधीक्षण अभियंताओं को अतिरिक्त मुख्य अभियंता बनाया गया है. ACE हरिशंकर मीणा, मोहनलाल मीणा और वेद प्रकाश वर्मा को अतिरिक्त मुख्य अभियंता बनाया गया.

जेडीए सेवा के 15 अधिशासी अभियंताओं को मिली पदोन्नति: 
जेडीए सेवा के 15 अधिशासी अभियंताओं को पदोन्नति मिली है. अधीक्षण अभियंता के पद पर स्वीकृति मिली है. मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मंजूरी के बाद आदेश जारी किए है. अधिशासी अभियंता एलएन मित्तल, विवेक शर्मा, संजय व्यास, मोहित चौधरी, महेशचंद गोयल, विनोद कृष्णया, योगेश स्वरूप माथुर, राजेन्द्र कुमार शर्मा, अविनाश शर्मा, भवानी सिंह राठौड़ को अधीक्षण अभियंता बनाया गया.

जेडीए सेवा के 15 अधिशासी अभियंताओं को पदोन्नति के आदेश जारी होने के बाद हाथों-हाथ कार्यभार ग्रहण किया. सभी अभियंताओं ने नए पद का कार्यभार ग्रहण किया. अधिशासी अभियंता वीएम जौहरी,राजेन्द्र कुमार माथुर, दीपक माथुर,सपन मिश्रा और हेमेन्द्र कुमार शर्मा अधीक्षण अभियंता बने है.