जम्मू में जैश-लश्कर का 20 साल पुराना नेटवर्क फिर सक्रिय, 10 में से 9 जिलों में आतंकियों के मददगार किए गए चिन्हित

जम्मू में जैश-लश्कर का 20 साल पुराना नेटवर्क फिर सक्रिय, 10 में से 9 जिलों में आतंकियों के मददगार किए गए चिन्हित

जम्मू कश्मीर : जम्मू में जैश-लश्कर का 20 साल पुराना नेटवर्क फिर से सक्रिय हो गया है. 10 में से 9 जिलों में आतंकियों के मददगार चिन्हित  किए गए है. जम्मू रीजन में सेना ने पाक परस्त आतंक पर शिकंजा कसा था.  

सेना ने 20 साल पहले जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयब्बा पर शिकंजा कसा था. आतंकी संगठनों के लोकल नेटवर्क को सख्ती से निष्क्रिय किया था. ये नेटवर्क जम्मू के 10 में से 9 जिलों राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, जम्मू और रामबन क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गया है. 

जम्मू कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद्य के मुताबिक 370 हटने के बाद पाकिस्तान आर्मी और ISI ने जम्मू को टारगेट करना शुरू कर दिया. इन्हीं की मदद से आतंकियों ने 2020 में पुंछ और राजौरी में बड़े हमले करवाए.  

अब दो साल में आतंकी संगठनों ने इस नेटवर्क को फिर से सक्रिय किया. आतंकियों में पाकिस्तानी सेना के पूर्व और वर्तमान सैनिक भी शामिल हैं. सेना के पूर्व अफसर लेफ्टि. जनरल दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तर्क दिया कि 2020 में जम्मू से सेना को हटाकर लद्दाख भेजने से आतंकी संगठनों की हिमाकत बढ़ी है. यही कदम आतंकवादियों के लिए फिर से सक्रिय होने का मौका बना है.