राजस्थान के 21 सांसद आज लेंगे लोकसभा सदस्य की शपथ, प्रमोट स्पीकर भर्तृहरि महताब दिलाएंगे शपथ

जयपुरः 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज आगाज हो गया है. संसद सत्र के आज दूसरे दिन राजस्थान के 21 सांसद शपथ लेंगे. पहले दिन (24 जून) को राजस्थान के चारों केंद्रीय मंत्रियों ने शपथ ली. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी समेत मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत 280 सांसदों ने  शपथ ली. 

आज दोपहर 12 से एक बजे के बीच श्रीगंगानगर से सांसद कुलदीप इंदौरा, चूरू से सांसद राहुल कस्वां, झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र ओला, सीकर से सांसद अमराराम, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, भरतपुर सांसद संजना जाटव, करौली-धौलपुर से सांसद भजनलाल जाटव, दौसा सांसद से मुरारीलाल मीना, टोंक-सवाईमाधोपुर से सांसद हरीश मीना शपथ लेंगे. 

दोपहर एक से दो बजे के बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पाली सांसद पीपी चौधरी, बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जालोर-सिरोही से सांसद लुंबाराम, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल, कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला, बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह संसद में शपथ लेंगे.