22 RAS अफसरों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

22 RAS अफसरों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर: राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 RAS अफसरों के तबादले किए है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. चंचल शर्मा को जोधपुर विकास प्राधिकरण सचिव लगाया गया है. संदीप कुमार को उपायुक्त निशक्तजन जयपुर लगाया गया है. डॉ.पूजा सक्सेना अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, भीनमाल लगाया गया है. 
-सत्यप्रकाश खत्री भूमि आवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास जैसलमेर 
-लालाराम यादव सहायक कलेक्टर कठूमर 
-मुकेश कुमार अग्रवाल सहायक कलेक्टर (मुख्यालय)सांभर 
-दीपक सांखला सहायक कलेक्टर, जहाजपुर 
-आशीष कुमार शर्मा सहायक कलेक्टर, शाहपुरा (जयपुर) 
-शिवन्या गुप्ता उपायुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर
-गंभीर सिंह को सहायक कलेक्टर, किशनगढ़बास
-भागीरथ सिंह को उपखंड अधिकारी, सुहागपुरा (प्रतापगढ़)
-मदाराम को भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, बालोतरा
-खुशबू शर्मा को सम्पदा प्रबंधक, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, जयपुर
-प्रांजल कंवर को प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
-प्रीति चौहान को विशेषाधिकारी, फार्मर्स रजिस्ट्री, राजस्व विभाग, जयपुर
-सोनिका यादव को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) दौसा
-RAS अशोक कुमार त्यागी- संयुक्त निदेशक (प्रशासन) HCM रीपा, जयपुर
-RAS अंशुल आमेरिया- भूमि अवाप्ति अधिकारी, UIT, चित्तौड़गढ़
-RAS सुरेश कुमार हरसोलिया- SDM, उच्चैन (भरतपुर)
-RAS मुकेश चंद्र मीणा- सहायक आयुक्त, उपनिवेशन, मोहनगढ़(A),जैसलमेर
-RAS बंशीधर योगी- सहायक निदेशक, लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, धौलपुर
-RAS सुश्री धारा- सहायक कलक्टर, लक्ष्मणगढ़ (अलवर)