नई दिल्लीः 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत आएगा. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की अर्जी खारिज की गई है. 64 वर्षीय तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक और इस समय लॉस एंजेलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है. गत माह प्रत्यर्पण रोकने के लिए चीफ जस्टिस रॉबर्ट्स के पास याचिका डाली थी.
राणा के आवेदन को 4 अप्रैल 2025 लिए सूचीबद्ध किया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सोमवार को एक नोटिस में कहा कि अदालत ने आवेदन अस्वीकार कर दिया है. इस फैसले के बाद अब राणा के पास कानूनी विकल्प बेहद सीमित है. आतंकी तहव्वुर ने अपनी याचिका में भारत पर कई आरोप लगाए थे. भारत भेजे जाने पर 'टॉर्चर' करने और मुस्लिम होने से खुद को खतरा बताया था.