ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत GST से राजस्व बढ़ेगा, जानें क्या कुछ बोली सीतारमण

नई दिल्लीः कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का ऐलान किया है. जिसके बाद से ही इसकी जमकर आलोचना हो रही है. विशेषज्ञ इसे घाटे का सौदा बता चुके हैं ऐसे में जब इसको लेकर वित्त मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कैसिनो, रेस कोर्स और ऑनलाइन गेमिंग में पूरे अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी से राजस्व में वृद्धि होगी. 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से तैयार मसौदे के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट 2021 में 28 प्रतिशत बढ़कर 1.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सीतारमण ने कहा कि कैसिनो वर्तमान में सकल गेमिंग राजस्व पर 28 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं. 

कुछ लोग फैसले का विरोध कर रहे- सीतारमण
सीतारमण ने कहा कि कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे है और इसे गलत बता रहे है. ऐसे में हमें अनुमान है कि सरकार के 28 प्रतिशत जीएसटी वाले फैसले के बाद सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी. बता दें निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक के अंदर ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया था.