महज 10 घंटे में अपह्रत हुए 3 युवकों को करवाया मुक्त, वारदात में काम में ली गई गाड़ी भी हुई जब्त

जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. DCP ईस्ट कावेन्द्र सागर की मेहनत रंग लाई. रामनगरिया स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
महज 10 घंटे में अपह्रत हुए 3 युवकों को मुक्त करवाया. अपहरण करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 

वारदात में काम में ली गई गाड़ी भी  जब्त हुई. बीती रात 11 बजे रामनगरिया थाना इलाके में घटना हुई थी. दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने 3 युवकों का अपहरण किया था. सूचना पर खुद DCP कावेन्द्र सागर मौके पर पहुंचे थे. स्पेशल टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में भेजा. 

रामनगरिया थाने में कैम्प कर मॉनिटरिंग करते रहे. इसी मेहनत से अब सफलता मिल गई. तीनों युवकों को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाया गया. अब की बाकी बदमाशों की तलाश जा रही है. अपह्रत युवकों के परिजनों ने आभार जताया. DCP ईस्ट कावेन्द्र सागर और उनकी टीम का आभार जताया.