टोंक: शुक्रवार देर रात भरतपुर से उदयपुर जा रही कार टोंक के देवली में डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. एक को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उसके बाद शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है. हादसा घाड़ थाना क्षेत्र के सरोली मोड़ तिराहे पर हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक व घायल भरतपुर जिले के कामा निवासी हैं. ये लोग उदयपुर घूमने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान देर रात सरोली मोड़ तिराहे पर दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही इसमें सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे का शिकार सभी 20 से 22 वर्ष की उम्र के:
हादसे का शिकार सभी भरतपुर के हैं और 20 से 22 वर्ष की उम्र के हैं. घायल गुलशन को टोंक अस्पताल ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया है. वहीं हादसे की सूचना के बाद कामां कस्बे में मातम छा गया. विधायक जाहिदा खान और पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने इस पर शोक जताया है. इसके साथ ही कामां कस्बे का बाजार भी आज बंद रहेगा. बता दें कि हादसे के बाद जब पुलिस मौके पर थी, उसी समय एक मृतक के मोबाइल पर उसके दोस्त का फोन आया था. उस कॉल को पुलिस ने रिसीव किया. पुलिस ने पूछताछ की तो इनके बारे में जानकारी प्राप्त हुई.