जयपुर: राजस्थान सरकार ने सोमवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 40 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस तबादला सूची में रेखा सामरिया, अति. आयुक्त एवं शासन उप सचिव (द्वितीय) पंचायतीराज विभाग, जयपुर , अशोक कुमार मीणा, अति. निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर, सत्यनारायण आमेटा, जिला रसद अधिकारी, बारां, प्रभाती लाल जाट, अति. आयुक्त (तृतीय), टीएडी, (माडा) जयपुर, कपूर शंकर मान, उपायुक्त, सीएडी, आईजीएनपी, बीकानेर.
#Jaipur: 40 RAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश @RajGovOfficial @RajCMO #RASTransfer pic.twitter.com/7HDse8zAi8
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2023
कजोड़मल डूंडिया,एमडी,वित्त एवं विकास सहकारी निगम, जयपुर, वासुदेव मालावत, आयुक्त नगर निगम उदयपुर, हिम्मत सिंह बारहठ, सचिव, नगर विकास न्यास, चित्तौड़गढ़, राजेश वर्मा, एमडी, एससी-एसटी वित्त विकास सहकारी निगम लिमि.जयपुर, महावीर खराड़ी को लगाया एडीएम, डीग(भरतपुर), अनुराग भार्गव, आयुक्त, नगर निगम, कोटा उत्तर, कोटा, सुनीता चौधरी को लगाया रजिस्ट्रार, कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, रतन कुमार को लगाया एडीएम भरतपुर. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए.