जयपुर : शिक्षा विभाग में जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है. 4527 प्रिंसिपल्स के ट्रांसफर हुए हैं. इस सरकार में ट्रांसफरों की ये सबसे बड़ी लिस्ट है. प्रतिबंध के बावजूद विशेष अनुमति से लिस्ट जारी की गई है.
#Jaipur: सचिवालय से राजेंद्र छाबड़ा की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 22, 2025
शिक्षा विभाग में जम्बो ट्रांसफर लिस्ट, 4527 प्रिंसिपल्स के हुए ट्रांसफर, इस सरकार में ट्रांसफरों की ये सबसे बड़ी लिस्ट.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial pic.twitter.com/ciDKirStmz