जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट के 5 नवनियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, सीजे सहित अब जजों की कुल संख्या हुई 27

राजस्थान हाईकोर्ट के 5 नवनियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, सीजे सहित अब जजों की कुल संख्या हुई 27

जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त 5 न्यायाधीशों ने सोमवार को न्यायाधीश के पद की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी इन सभी को शपथ दिलाई. ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे सहित अब जजों की कुल संख्या 27 हो गई है. हाईकोर्ट को 5 नए जज मिलने से अब राजस्थान में न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी. हालांकि 27 पद भरने के बाद अभी भी 23 पद खाली है. 

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ व जयपुर पीठ में जून 2021 तक मुकदमों की संख्या करीब साढ़े पांच लाख तक पहुंच गई है, लेकिन अब नए जज मिलने से जल्द ही कई केसों का निपटारा जल्द होगा. 

राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त पांच न्यायाधीशों में से 3 वकील कोटे से:
राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त पांच न्यायाधीशों में से 3 वकील कोटे से हैं , तो वहीं दो न्यायिक अधिकारी कोटे से है. भारत सरकार की एडिशनल सेक्रेटरी राजिंद्र कश्यप ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए अधिवक्ता कोटे से फ़रज़न्द अली, सुदेश बंसल, अनूप कुमार ढंड तथा जूडिशल ऑफिसर कोटे से विनोद कुमार भरवानी और मदन गोपाल व्यास को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश को नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से ट्रांसफर होकर राजस्थान आएं जस्टिस मनिंद्रमोहन श्रीवास्तव ने भी शपथ ली. 

और पढ़ें