जम्मू कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है. लगातार जारी मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के 5 आतंकी ढ़ेर हो गये है. पांचों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स के बताए जा रहे हैं. फिलहाल सुरक्षाबल ने संदिग्ध इलाके को चारों ओर से घेर रखा है. और सर्च ऑपरेशन जारी है.
मिली इनपुट के मुताबिक अभी भी कुछ आतंकी छुपे हुए है. 16 नवंबर की शाम कुलगाम के सामनू इलाके सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इसके जवाब में सेना ने फायरिंग शुरू की.
जम्मू-कश्मीर में 13 सितंबर को आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे. शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल थे. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.