VIDEO: गहलोत सरकार के 5 साल बनाम भजन लाल सरकार के 20 माह, सेवा पखवाड़े के तहत गिनाईं उपलब्धियां, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: गहलोत सरकार के पांच साल बनाम भजन लाल सरकार के 20 महीने. बीजेपी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीते कांग्रेस राज को आईना दिखाने का प्रयास किया. उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा, वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और विधायक कुलदीप धनखड़ ने साझा प्रेस वार्ता की और कहा कि भजन लाल सरकार बीते 20 माह में हर क्षेत्र में अग्रणी रही.तीनों नेताओं ने सेवा पखवाड़े के तहत हुए कामों को भी सामने रखा.

भजन लाल सरकार के 20 माह. ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान आत्म निर्भर बना.रोजगार में रिकॉर्ड भर्तियां निकली.जल संकट दूर करने लिए राम जल सेतु परियोजना को सामने लाया गया. खाद्य सुरक्षा से भाई भतीजावाद को समाप्त किया.राइजिंग राजस्थान के जरिए विकसित राज्यधान के विजन को आगे बढ़ाया गया.ये कहना है उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा, बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और विधायक कुलदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कुचामन की घटना पर सीएम ने तुरंत एक्शन लिया उच्च स्तरीय बैठकें की. कांग्रेस राज के मुकाबले बीजेपी सरकार में अपराधों में कमी आई.उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि कफ सिरप के मुद्दे पर एक्शन लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशन में जांच हो रही.विधायक कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस राज में भाई भतीजावाद हुआ हमने खाद्य सुरक्षा से अपात्र लोगों को हटाया. कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर अरुण चतुर्वेदी ने निशाना साधा. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की आपसी कटुता जग जाहिर है.