जयपुरः पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है. इसमें विटामिन,शुगर,ब्लड प्रेशर के अलावा कुछ एंटीबायोटिक्स भी शामिल है. जिसको लेकर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने सूची जारी की है. जिसमें दौरे,एंग्जाइटी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट भी शामिल है.
डिक्लोफेनेक,एंब्रॉक्सोल,फ्लुकोनाजोल,मल्टी विटामिन, कैल्शियम शामिल है. हेयर ट्रीटमेंट, स्किनकेयर और एंटी-एलर्जिक दवाएं भी शामिल है. मई में राजस्थान में CM फ्री दवा योजना की 10 दवाइयों के सैंपल फेल हुए थे. अगस्त में 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई गई.