राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.60 प्रतिशत पानी, अब तक प्रदेश के 154 बांध हो चुके लबालब

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.60 प्रतिशत पानी, अब तक प्रदेश के 154 बांध हो चुके लबालब

जयपुरः राजस्थान में बारिश के चलते बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.60 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 138.72 MQM पानी आया है. कोटा संभाग के बांधों में पिछले साल से ज्यादा पानी आया है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 76.21 प्रतिशत पानी पहुंचा है. 

पिछले साल 13 अगस्त को कुल भराव क्षमता का 76.08 प्रतिशत पानी था. वहीं जयपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से साढ़े तीन प्रतिशत ज्यादा पानी आया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.16 प्रतिशत पानी आया. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.18 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 30.76 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 26.31 प्रतिशत पानी आया है. इस मानसून में अब तक प्रदेश के 154 बांध लबालब हो चुके है. 

वहीं बीसलपुर बांध का वर्तमान जलस्तर 312.50 RL मीटर हो गया है. बांध में कुल भराव क्षमता का 52% पानी आ गया है. बांध में इस मानसून करीब साढ़े पांच महीने का पानी आया है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी 2.80 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है.