जयपुरः राजस्थान में बारिश के बीच बीसलपुर बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच बांध के जलभराव को लेकर अपडेट सामने आया है. बांध का जल स्तर 313.10 RL मीटर से ऊपर निकल गया है.
बारिश के चलते बांध में कुल भराव क्षमता का 58.70 प्रतिशत पानी आ गया है. त्रिवेणी 2.90 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. फिलहाल बांध में पानी की आवक लगातार जारी है.
#Jaipur: बीसलपुर बांध से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 17, 2024
बांध का जल स्तर 313.10 RL मीटर से ऊपर निकला, बांध में कुल भराव क्षमता का 58.70 प्रतिशत पानी, त्रिवेणी 2.90 मीटर की ऊंचाई पर बह रही, बांध में लगातार जारी है पानी की आवक #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_