जयपुरः काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार खेल परिषद ने माउंट आबू में खेल प्रशिक्षण शिविर नहीं लगाने का फैसला किया है. अब देरी से ही सही सिर्फ जयपुर व बांसवाड़ा में ही प्रशिक्षण शिविर लगेंगे. जयपुर में 11 जून से व बांसवाड़ा में 12 जून से शिविर आयोजित होंगे. लेकिन इन शिविर का अब कोई औचित्य नहीं रह गया.
अधिकारियों की लेटलतीफी व आचार संहिता को उलझन के बाद आखिरकार अब खेल परिषद ने केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर लगाने का फैसला किया है. इस बार सिर्फ जयपुर व बांसवाड़ा में ही शिविर लगेंगे. माउंट आबू में प्रस्तावित शिविर रद्द कर दिया है. जयपुर में 11 जून से 30 जून तक शिविर लगाया जाएगा. 17 खेलो में होने वाले इस शिविर में 800 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सबसे ज्यादा 105 खिलाड़ी कबड्डी में चयनित हुए है. पैरा एथलीट में सबसे कम आठ खिलाड़ी ट्रेनिंग लेंगे. वही बांसवाड़ा में 12 से 30 जून तक शिविर लगेगा. इसमें आठ खेलो में 300 से अधिक खिलाड़ी खेलो के गुर सीखेंगे. तीरंदाजी में सबसे ज्यादा 84 खिलाड़ी चयनित हुए है.
जयपुर केंद्रीय शिविर
खेल का नाम कुल खिलाड़ी
वॉलीबाल 72
फुटबाल 87
क्रिकेट 30
जिम्नास्टिक 20
जूडो 25
हॉकी 93
कुश्ती 45
कबड्डी 105
भारोत्तोलन 15
सीनियर बास्केटबॉल 12
खो खो 30
पैरा एथलेटिक्स 8
हैंडबॉल 80
बास्केटबॉल 87
बॉक्सिंग 20
एथलेटिक्स 68
तीरंदाजी 20
कुल 817
बालक 492 व बालिका 325
कुल 817 खिलाड़ी
बांसवाड़ा जनजाति शिविर
वॉलीबॉल 30
तीरंदाजी 84
एथलेटिक्स 30
कबड्डी 32
हॉकी 32
बास्केटबॉल 14
खो खो 28
फुटबॉल 35
हैंडबॉल 28
बालक 181 व बालिका 132
कुल 313 खिलाड़ी
खेल परिषद ने इस बार माउंट आबू में केंद्रीय प्रशिक्षण सिविल लगाने का फैसला रद्द कर दिया है दरअसल माउंट आबू के जिस पोलो ग्राउंड में हर साल कैंप लगाया जाता है वहां पर इन दोनों मेला लग लगा हुआ है और पर्यटकों की गाड़ियां पार्क होती है स्थानीय प्रशासन ने भी खेल परिषद को प्रशिक्षण शिविर के लिए मैदान देने से मना कर दिया था वैसे भी माउंट आबू में हर साल औपचारिकता का ही कैंप लगाया जाता है क्योंकि यहां पर न खेल सुविधाएं हैं और न हीं खिलाड़ियों को ठहरने की उचित व्यवस्था . एक ही मैदान पर 5 से 10 खेलों के कैंप लगाकर लाखों रुपए व्यर्थ खर्च कर दिए जाते हैं . इस बार फर्स्ट इंडिया ने यह मुद्दा उठाया था तो खेल परिषद में एक कमेटी भेज कर माउंट आबू की स्थिति का जायजा लिया. इस कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में स्वीकार किया कि माउंट आबू में केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर लगाना उचित नहीं रहेगा इसके बाद खेल परिषद ने माउंट आबू का शिविर रद्द कर दिया . जो खेल माउंट आबू के लिए पूर्व में चयनित किए गए थे उनके खेलो को अब जयपुर के शिविर में ही शामिल कर लिया गया है.