18वीं लोकसभा में 7 सिने कलाकार और 1 क्रिकेटर सांसद, मंडी से कंगना रनौत तो बहरमपुर से यूसुफ पठान

18वीं लोकसभा में 7 सिने कलाकार और 1 क्रिकेटर सांसद, मंडी से कंगना रनौत तो बहरमपुर से यूसुफ पठान

नई दिल्लीः 18वीं लोकसभा में 7 सिने कलाकार और 1 क्रिकेटर सांसद चुने गए है. जिसमें केरल में त्रिशूर से भाजपा सांसद मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी, हिमाचल प्रदेश में मंडी से भाजपा सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत और उप्र में मेरठ से भाजपा सांसद अभिनेता सुरेश गोविल शामिल है. 

इसके अलावा प. बंगाल, हुगली से तृणमूल सांसद बांग्ला अभिनेत्री रचना बनर्जी, प. बंगाल में मेदिनीपुर से तृणमूल सांसद अभिनेत्री जून मालिया, प. बंगाल में जादवपुर से तृणमूल सांसद अभिनेत्री सयानी घोष, प. बंगाल में बराकपुर से तृणमूल सांसद अभिनेता पार्थ भौमिक और प. बंगाल में बहरमपुर से तृणमूल सांसद क्रिकेटर यूसुफ पठान चुने गए है.