प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इनदिनों महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) सभी लोगों का अपनी ओर ध्यान खींच रहा है. जी हां हर रोज फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते है. हर्षा रिछारिया, जो सबसे सुंदर साध्वी के रूप में चर्चा में छाई . फिर IIT बाबा अभय सिंह और इसके बाद सुंदर आंखों वाली माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा. अब महाकुंभ (Maha Kumbh) से एक ओर खबर आई है. एक संत की. इन दिनों एक अनोखे संत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. खींचे भी क्यों न बाबा किसी बॉडी बिल्डर की तरह जो दिख रहे हैं, इनकी लंबाई 7 फीट बताई जा रही है. इसी वजह से बाबा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी कई फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही हैं. बाबा को जो एक बार देखता है बस वह एकटक देखता ही रह जाता है.
जानिए कौन हैं मस्कुलर बाबा! :
जानकारी के मुताबिक बाबा का नाम आत्म प्रेम गिरि है, ये नेपाल में गत 30 वर्षों से रह रहे हैं. इतना ही नहीं बताया गया कि बाबा मूलत: रूस के रहने वाले हैं, लेकिन गत 30 वर्षों से अपना जीवन उन्होंने सनातन धर्म के नाम कर रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस में वे टीचर थे, जो अपना पेशा छोड़ सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं और हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं. इन दिनों यह बाबा महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में आए हुए हैं और अपने हाव-भाव के कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
इंटरनेट पर मस्कुलर बाबा (Muscular Baba) के कई वीडियो और तस्वीरें सर्कुलेट हो रहे हैं, कुछ तस्वीरों में वे जिम में डंबल उठाते नजर आ रहे है, तो कुछ तस्वीर में ध्यान लगाते हुए दिख रहे हैं. उनके शरीर पर भगवा, गले में रुद्राक्ष की माला और चेहरे पर तेज. इंटरनेट पर तो कुछ लोग उन्हें भगवान परशुराम (Lord Parshuram) का नाम दे रहे मस्कुलर बाबा का कहना है कि उन्होंने अपना जीवन हिंदू धर्म और सनातन के प्रचार के लिए समर्पित कर दिया है. बाबा नेपाल में रहते हैं और अपना जीवन हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करते हुए बिता रहे हैं. साथ ही वे जूना अखाड़ा के सदस्य भी हैं.