US Presidential Elections 2024: 7 स्विंग स्टेट्स के पास व्हाइट हाउस की चाबी, ट्रम्प और कमला को 1-1 में जीत हुई हासिल

US Presidential Elections 2024: 7 स्विंग स्टेट्स के पास व्हाइट हाउस की चाबी, ट्रम्प और कमला को 1-1 में जीत हुई हासिल

नई दिल्लीः अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में नतीजे सामने आ रहे है. जिसमें ट्रम्प और कमला को 1-1 में जीत हासिल हुई, जबकि बाकी राज्यों में ट्रंप बढ़त बनाए हुए है. 50 में से 38 राज्यों के नतीजे सामने आए है. 

न्यू मैक्सिको में कमला हैरिस की जीत हुई है. जबकि 230 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ ट्रंप लीड कर रहे है. और ट्रंप बहुमत से 40 सीटें दूर है, तो वहीं दूसरी ओर कमला ने तेजी से सीटों का अंतर घटाया है. 

बता दें कि इन सबके बीच सबसे अहम 7 स्विंग स्टेट है. जिनके पास व्हाइट हाउस की चाबी है. जहां 7 में से 6 स्विंग स्टेट में ट्रंप आगे चल रहे है. हालांकि कमला हैरिस भी लगातार दौड़ में बनी हुई है. 

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुमान के मुताबिक व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो सकती है. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 278 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की उम्मीद है. जबकि कमला हैरिस को 260 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की उम्मीद है. किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट चाहिए. हालांकि फिलहाल तस्वीर साफ होना बाकी है. कि आखिर जीत किसकी होगी.