राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 77.49 प्रतिशत पानी, अब तक 292 बांध हुए ओवरफ्लो

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 77.49 प्रतिशत पानी, अब तक 292 बांध हुए ओवरफ्लो

जयपुरः राजस्थान में बारिश के दौर के बीच जल संसाधन विभाग ने बांधों में जलस्तर को लेकर आंकड़ा जारी किया है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.49 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले साल 4 सितंबर तक 64.54 प्रतिशत पानी था. पिछले 24 घंटे के दौरान 340.34 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. 

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 89.61 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 89.13 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 75.12 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.06 प्रतिशत पानी आ गया है. 

इसके अलावा जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 42.24 प्रतिशत पानी पहुंच गया है. प्रदेश में इस मानसून अब तक 292 बांध ओवरफ्लो हो गए है. पिछले 24 घंटे के दौरान 15 बांध ओवरफ्लो हुए है.