जयपुरः राजस्थान में बारिश के दौर के बीच जल संसाधन विभाग ने बांधों में जलस्तर को लेकर आंकड़ा जारी किया है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.49 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले साल 4 सितंबर तक 64.54 प्रतिशत पानी था. पिछले 24 घंटे के दौरान 340.34 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है.
कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 89.61 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 89.13 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 75.12 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.06 प्रतिशत पानी आ गया है.
इसके अलावा जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 42.24 प्रतिशत पानी पहुंच गया है. प्रदेश में इस मानसून अब तक 292 बांध ओवरफ्लो हो गए है. पिछले 24 घंटे के दौरान 15 बांध ओवरफ्लो हुए है.
#Jaipur: प्रदेश के बांधों में जलस्तर की ताजा स्थिति
— First India News (@1stIndiaNews) September 4, 2024
जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा, बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.49 प्रतिशत पानी, पिछले साल 4 सितंबर तक...#RajasthanWithFirstIndia @SureshRawatIN @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/T5TEkc2WdS