देश की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर किया जाएगा आयोजन, देशभक्ति के साथ स्वच्छता का दिया जाएगा संदेश, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः देश की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति के साथ ही स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा. इस बार हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही हर घर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. हर बार की तरह स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा. लेकिन इस बार देशभक्ति के साथ स्वच्छता का संदेश भी देने के लिए हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. केन्द्र सरकार के आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय ने देश भर की राज्य सरकारों को हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों की पालना में प्रदेश के स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश भर के निकायों के आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को इस अभियान के आयोजन के लिए पत्र लिखा है. हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान तीन चरणों चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों, स्थानीय स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ, भामाशाह, दानदाताओं,गणमान्य नागरिक,स्थानीय कलाकर,खिलाड़ी व संगीतकार आदि को आमंत्रित किया जाएगा. आपको बताते हैं कि इस अभियान के तहत किस चरण में कौनसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी

-पहला चरण  आठ अगस्त तक आयोजित किया जाएगा
-इस चरण में स्कूल की दीवारों और बोर्ड को तिरंगा थीम के अनुसार सजाया जाएगा
-सरकारी भवनों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा
-तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला और प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
-स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
-स्थानीय जल स्त्रोतों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे
-कच्ची बस्तियों, हाई फुट फॉल वाले क्षेत्र और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा
-इस अभियान में सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की जाएगी
-घर-घर अभियान चलाकर गीले व सूखे कचरे को अलग करने,होम कम्पोस्टिंग,सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार
-और इको फ्रेंडली उत्पादों की लोगों को जानकारी दी जाएगी

-हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान का दूसरा चरण 8 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा
-इस चरण में निकाय स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता से  तिरंगा मेले का आयोजन करेंगे
-इस मेले में स्थानीय उत्पादों पर फोकस किया जाएगा
-मेले का आयोजन ऐसे स्थान पर किया जाएगा, जहां अधिक से अधिक लोग पहुंच सके
-मेले में तिरंगे का प्रमुख रूप से प्रदर्शन किया जाएगा
-इस तिरंगे का निर्माण इको फ्रेंडली सामग्री से किया जाएगा
-तिरंग के निर्माण में किसी भी तरह की प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं किया जाएगा 

- इस अभियान का तीसरा चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा
-इस चरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा
-इस समारोह में सफाई मित्रों और सफाई कर्मचारियों को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा
-इस समारोह में निकाय की ओर से विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे
-सर्वश्रेष्ठ रंगोली,चित्रकारी,स्वच्छ जल निकाय,स्वच्छ सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय,स्वच्छ बाजार,
-स्वच्छ पर्यटन स्थल,स्वच्छ विद्यालय और बेस्ट वर्कर की श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे
-हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान की तमाम गतिनिविधियों का सौशल मीडिया पर प्रचार किया जाएगा