79वां स्वतंत्रता दिवस आज; जयपुर की बड़ी चौपड़ पर भाजपा-कांग्रेस ने निभाई 72 साल पुरानी परंपरा, बैरवा और जूली ने फहराया झंडा

79वां स्वतंत्रता दिवस आज; जयपुर की बड़ी चौपड़ पर भाजपा-कांग्रेस ने निभाई 72 साल पुरानी परंपरा, बैरवा और जूली ने फहराया झंडा

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. इस दौरान 72 साल पुरानी परंपरा के अनुसार, बड़ी चौपड़ पर इस बार भी दो स्थानों पर ध्वजारोहण हुआ. एक तरफ सत्तापक्ष  बीजेपी ने तो दूसरी तरफ विपक्ष कांग्रेस ने ध्वजारोहण किया.

भाजपा कि तरफ से उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, अमित गोयल समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.

वहीं कांग्रेस की तरफ से  नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर गोविंद डोटासरा व अशोक गहलोत सहित जयपुर शहर कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे.