नई दिल्ली: दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट में मारे गए 2 लोगों की पहचान हुई. बाकी बचे शवों की DNA टेस्ट के जरिए पहचान की जाएगी. कई जगहों पर दिल्ली पुलिस ने छापे मारे. सूत्र के मुताबिक एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. पुलिस ने तारिक को हिरासत में लिया है.
सूत्र के मुताबिक कार में धमाका आतंकी साजिश है. कार में विस्फोटक रखा हुआ था. फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से तार जुड़े है. स्पेशल सेल को कई सुराग हाथ लगे. कार में फरार आतंकी होने का शक है. कार में मिले शव का DNA टेस्ट होगा. i20 कार उमर के नाम पर पाई गई. डॉ. उमर कार में मास्क लगाए बैठा दिखा. उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का फरार आतंकी बताया जा रहा है.
दिल्ली कार ब्लास्ट से 3 घंटे पहले सोमवार को कार पार्क की गई थी. दोपहर 3:19 से 6:48 बजे तक कार पार्क की गई थी. पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है. कार किसने पार्क की उसकी जांच जारी है. पार्किंग अटेंडेंट से भी पूछताछ की जाएगी. दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में केस दर्ज किया गया.
UAPA की धारा 16, 18 के तहत केस दर्ज किया गया. विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया. दिल्ली धमाका मामले में नया खुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर से 2 नाम सामने आए है. तारिक और उमर मोहम्मद का नाम सामने आया है. तारिक नाम के शख्स को कार बेची गई थी.
लाल किला मेट्रो स्टेशन के 2 गेट आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. गेट नंबर 1 और 4 आम जनता के लिए बंद रहेंगे. सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए. ISBT कश्मीरी गेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई. दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई.