Gujarat: दाहोद में सरकारी स्कूल का गेट गिरने से 8 साल की छात्रा की मौत

दाहोद: गुजरात के दाहोद जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल में लोहे का गेट गिरने से उसकी चपेट में आकर आठ वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घटना 20 जनवरी को रामपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई और घायल लड़की की मौत गत शुक्रवार को अहमदाबाद में इलाज के दौरान हुई. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मयूर पारेख ने बताया कि भारी लोहे का गेट उस समय छात्रा के ऊपर गिर गया जब वह नजदीक में खेल रही थी. उन्होंने बताया कि गेट की चपेट में आने से छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसे दाहोद के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां से उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि लड़की की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

पारेख ने बताया कि घटना के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दाहोद ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सोर्स- भाषा