हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सावित्री जिन्दल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और सीता राम जिन्दल गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण किया. यह आयोजन महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा,हिसार के ओ.पी. जिन्दल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये आधुनिक सुविधाएं हमारे छात्रों,शिक्षकों,डॉक्टरों और स्टाफ के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को मेडिकल हब बनाने और फिट इंडिया के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा की नॉन-स्टॉप सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब तक प्रदेश में 9 नए मेडिकल कालेज खोले जा चुके हैं. साल 2014 से पहले प्रदेश में केवल 6 ही मेडिकल कॉलेज थे.
आज महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा,हिसार के ओ.पी. जिन्दल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में शिरकत कर सावित्री जिन्दल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और सीता राम जिन्दल गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 28, 2024
ये आधुनिक सुविधाएं हमारे छात्रों,शिक्षकों,डॉक्टरों और स्टाफ के लिए बेहद उपयोगी साबित… pic.twitter.com/5XexNBc5kE
प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. हरियाणा में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है. कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय खोला गया है. फरीदाबाद,पंचकूला,रेवाड़ी में नर्सिंग कॉलेज खोले हैं. हम चाहते हैं कि हर गरीब एवं बुजुर्ग व्यक्ति को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा मिले. एक करोड़ 19 लाख चिरायु कार्ड बन चुके हैं. हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल रही हैं.