जयपुर: जल संसाधन विभाग ने राजस्थान के बांधों की कुल भराव क्षमता का आंकड़ा जारी कर दिया है. राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.59 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में भी पिछले साल से ज्यादा पानी आ गया है.
जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 69.47 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 94.07 प्रतिशत पानी आ गया है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 89.97 प्रतिशत पानी आ गया है.
जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.24 प्रतिशत पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 69.03 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून अब तक जल संसाधन विभाग के 381 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं.
बीसलपुर बांध के डाउनस्ट्रीम से 8वें दिन भी पानी निकालने की कार्रवाई जारी :
अगर बात करें बीसलपुर बांध की तो बीसलपुर बांध के डाउनस्ट्रीम से 8वें दिन भी पानी निकालने की कार्रवाई जारी है. बांध के 6 गेट खोलकर डाउनस्ट्रीम में पानी निकाला जा रहा है. बांध के 6 गेट एक-एक मीटर की ऊंचाई पर खोलकर पानी निकाला जा रहा है. बांध से 36 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 4.10 मीटर है.
#Jaipur: जल संसाधन विभाग से जुड़ी बड़ी अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) September 13, 2024
प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.59 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में भी पिछले साल से ज्यादा पानी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/pplx2uZNms