जयपुरः राजस्थान के बांधों में पानी को लेकर ताजा अपडेट जारी की है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.15 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 95.12% पानी आया है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.14 प्रतिशत पानी आया है.
जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.10% पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 72.11% पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 69.94 प्रतिशत पानी आया है. इस मानसून अब तक 387 बांध ओवरफ्लो हुए है. जल संसाधन विभाग के 197 बांध आंशिक भरे हुए है.
#Jaipur: प्रदेश के बांधों में पानी की ताजा स्थिति
— First India News (@1stIndiaNews) September 15, 2024
बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.15 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 95.12% पानी.... #RajasthanWithFirstIndia @Journovinod_ @RajGovOfficial pic.twitter.com/nPqYmi0Qxr