राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 85.15 प्रतिशत पानी, 387 बांध हुए ओवरफ्लो

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 85.15 प्रतिशत पानी, 387 बांध हुए ओवरफ्लो

जयपुरः राजस्थान के बांधों में पानी को लेकर ताजा अपडेट जारी की है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.15 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 95.12% पानी आया है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.14 प्रतिशत पानी आया है. 

जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.10% पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 72.11% पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 69.94 प्रतिशत पानी आया है. इस मानसून अब तक 387 बांध ओवरफ्लो हुए है. जल संसाधन विभाग के 197 बांध आंशिक भरे हुए है.