नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 9वां दिन है. आज भारत के दो मेडल पक्के होने की उम्मीद है. भारत को बैडमिंटन में लक्ष्य सेन से मेडल की बड़ी उम्मीदें है. सेमीफाइनल में दोपहर 2.20 बजे से दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से खेलेंगे.
पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 9वां दिन
— First India News (@1stIndiaNews) August 4, 2024
आज भारत के दो मेडल पक्के होने की उम्मीद, भारत को बैडमिंटन में लक्ष्य सेन से मेडल की बड़ी उम्मीदें, सेमीफाइनल में दोपहर...#FirstIndiaNews #ParisOlympics #Paris2024 #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/TbOUxJNedT
लक्ष्य धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष शटलर हैं. दोपहर 1.30 बजे से भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से खेलेगी. मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी से भिड़ेगी.