Delhi AQI: दिल्ली में दिवाली से पहले AQI खराब श्रेणी में, जानिए मौसम विभाग की जानकारी

Delhi AQI: दिल्ली में दिवाली से पहले AQI खराब  श्रेणी में, जानिए मौसम विभाग की जानकारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 241 दर्ज किया गया:
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आमतौर पर आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत रहा. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 241 दर्ज किया गया.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 32.6 डिग्री सेल्सियस और 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोर्स-भाषा