जयपुर एयरपोर्ट से सिमटती हवाई सेवा ! फिलहाल केवल देश के 17 शहरों के लिए फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट से सिमटती हवाई सेवा ! फिलहाल केवल देश के 17 शहरों के लिए फ्लाइट

जयपुर: राजधानी के सांगानेर हवाई अड्डा फ्लाइट्स के लिए तरस रहा है. पिछले कुछ समय में जयपुर से एयर कनेक्टिविटी को लेकर लगातार संकट खड़ा हो रहा है. 6 माह पहले तक जहां जयपुर देश के 22 शहरों से जुड़ा हुआ था, 5 शहरों के लिए हवाई सेवा बंद हो चुकी है. 

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी लगातार कम हो रही है. पिछले कुछ महीनों में एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है. अप्रैल से जुलाई तक के आधिकारिक आंकड़ों में हर माह यात्रियों की संख्या कम हो रही थी. कम यात्रीभार के चलते एयरलाइंस के लिए भी नियमित रूप से फ्लाइट चला पाना कठिन हो रहा है. इस कारण जयपुर से एयर कनेक्टिविटी कम होती जा रही है.

अभी देश के 17 प्रमुख शहरों के लिए ही फ्लाइट मिल पा रही हैं. इनमें से भी 3 शहर ऐसे हैं, जहां के लिए रोज नहीं, बल्कि कभी-कभार ही फ्लाइट मिलती है. देश के कई ऐसे शहर, जिनके लिए पहले जयपुर से नियमित रूप से फ्लाइट चल रही थीं, वे अब बंद हो चुकी हैं. फ्लाइट बंद होने के पीछे बड़ा कारण यात्रीभार की कमी तो है ही, साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की लागत में बढ़ोतरी होना भी इसके लिए जिम्मेदार है. एविएशन टरबाइन फ्यूल की दरें बढ़ने से हवाई किराए की दरें बढ़ गई हैं. ऐसे में हर किसी के लिए हवाई यात्रा अफोर्ड करना मुश्किल हो गया है. आइए अब आपको बताते हैं कि किन शहरों के लिए बंद हुई है हवाई सेवा-

अभी देश के 17 शहरों से जुड़ा हुआ है जयपुर:-
- 14 शहरों के लिए जयपुर से रोजाना फ्लाइट संचालित
- दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई के लिए रोज फ्लाइट
- पुणे, अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ़, लखनऊ के लिए रोज फ्लाइट
- इंदौर, गुवाहाटी, देहरादून के लिए भी नियमित फ्लाइट उपलब्ध
- 3 शहर ऐसे, जिनके लिए कभी-कभी चलती है फ्लाइट
- उदयपुर, गोवा और भुवनेश्वर के लिए सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट उपलब्ध
----------------
इन शहरों की हवाई सेवा हो गई बंद:-
- स्पाइसजेट की दोपहर 2:25 बजे वाराणसी की फ्लाइट SG-3261 हुई बंद
- इंडिगो की दोपहर 12:40 बजे वडोदरा की फ्लाइट 6E-7261 हुई बंद
- इंडिगो की सुबह 11:10 बजे पटना की फ्लाइट 6E-154 हुई बंद
- स्पाइसजेट की सुबह 8:40 बजे धर्मशाला की फ्लाइट SG-3441 हुई बंद
- स्पाइसजेट की शाम 5:40 बजे अमृतसर की फ्लाइट SG-3759 हुई बंद

मार्च माह तक विंटर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 60 फ्लाइट चल रही थीं. लेकिन समर शेड्यूल में अब फ्लाइट संख्या 45 रह गई है. मार्च माह के अंतिम रविवार से जब फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू हुआ था, उस समय कहा गया था कि जयपुर एयरपोर्ट से कुल 70 फ्लाइट संचालित होंगी. उस दौरान एक दर्जन से ज्यादा नई फ्लाइट शुरू होने की बात कही गई थी. यहां तक कि जिन शहरों के लिए पहली बार फ्लाइट शुरू होने की बात कही गई थी, एयरलाइंस ने वे फ्लाइट भी शुरू नहीं की.

इन 4 नए शहरों से जुड़ना था जयपुर, एयरलाइंस ने दिया धोखा:-
- समर शेड्यूल में 4 नए शहरों के लिए शुरू होनी थी फ्लाइट
- लेकिन एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू ही नहीं की
- अलायंस एयर की सुबह 6:20 बजे भोपाल की फ्लाइट 9I-683
- स्पाइसजेट की सुबह 7:20 बजे जालंधर के लिए फ्लाइट SG-3257
- स्पाइसजेट की दोपहर 2:05 बजे दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) के लिए फ्लाइट SG-427
- स्पाइसजेट की दोपहर 12:30 बजे सिलीगुड़ी के लिए फ्लाइट SG-4493