ब्यावर(अजमेर): श्री दुर्गा पूजा महोत्सव समिति इस साल 24वां दुर्गा पूजा महोत्सव (Durga Pooja Mahotsav) मना रही है. अजमेर रोड़ स्थित अमर कुंज में दस दिवसीय महोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हुई. सुबह महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली. यह कलश यात्रा फतेहपुरिया बगीची से प्रारंभ हुई. इसमें 71 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए. सुमधुर बैंड और ढोल की धुनों के साथ पुरूष भक्त जयकारे लगाते हुए झूम रहे थे.
यह यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल अमर कुंज पहुंची. यहां विप्रजन ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर कलश घट स्थापना की. मां अंबे के साथ प्रथम पूज्य देव गणेश, विद्या की देवी सरस्वती, धन की देवी लक्ष्मी और भगवान कार्तिकेय की नयनाभिराम प्रतिमाएं विराजित की. रात्रि में शिव परिवार और बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन की सजीव झांकी सजाई गई. अमर कुंज में रोजाना सुबह 7.30 बजे और शाम 7.30 बजे आरती की जाएगी. रात 8 बजे से पौराणिक प्रसंगों पर आधारित सजीव आकर्षक झांकियां सजाई जाएगी. रात 8.30 बजे से महिलाएं और बालिकाएं गरबा करेंगी.