अजमेर: आरपीएससी द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का आयोजन आज से शुरू हो चुका है जो 21 अक्बूबर तक चलेगा. 26 विभिन्न विषयों के कुल 6000 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर व श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर ही इन परीक्षा का आयोजन हो रहा है.
अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना है. आयोग द्वारा 26 विषयों को 5 ग्रुपों (A से E) में बांटा गया है. ग्रुप A से C तक में उल्लेखित विषयों के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर ग्रुप अनुसार सुबह प्रातः 9 बजे से शुरू हुई और 10.30 बजे तक आयोजित हुई.
ओएमआर शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर खास निगरानी रहेगी:
परीक्षा में 6 लाख 19 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है. परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जा रहा है. परीक्षा आयोजन को लेकर आरपीएससी ने विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. केंद्रों पर परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर खास निगरानी रहेगी. जो अभ्यर्थी ओएमआर शीट को खाली छोड़ेंगे तो वीक्षक उसके कारण का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे. ऐसे अभ्यर्थियों की पृथक सूची भी बनेगी.