मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) का नाम उन एक्टर्स में गिना जाता है, जो किसी ना किसी कारणवश सुर्खियों में बनीं रहती हैं. फिलहाल आलिया हाल ही में मां बनीं हैं और अपनी मदरहुड जर्नी का भरपूर आनंद ले रहीं हैं. मां बनने के बाद एक्ट्रेस इसलिए भी चर्चा में आ गईं हैं क्योंकि उन्होंने बहुत जल्द अपना फिगर मेनटेन किया.
उनका ट्रांसफार्मेशन देख फैंस चकित ही रह गए हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को योगा क्लास के बाहर भी स्पॉट किया गया था, उस दौरान उनका लुक देखने लायक था. हालांकि मां बनने के बाद आलिया पैप्स द्वारा बहुत कम स्पॉट की जा रहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा की तरह एक्टिव हैं और समय समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
इसी बीच उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिस पर सेलेब्स से लेकर उनके चाहने वालों तक के रिएक्शन आ रहे हैं. दरअसल अभिनेत्री ने अपनी कुछ सेल्फीज साझा किए हैं, जिसमें वो फनी पोज देते हुए दिखाई दे रहीं हैं, साथ ही उनके चेहरे पर जो ग्लो दिख रहा है, उसपर फैंस फिदा हो चुके हैं.
इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "रविवार की सुबह कुछ अच्छी लाइट को ढूंढने और बिना किसी गोल के मेरे बाथरूम में एक फोटोशूट आयोजित करने के लिए होती है. हैप्पी संडे."
आलिया की ये तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रहीं हैं, यहां तक की सेलेब्स भी कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर सोनम कपूर तक हर किसी ने एक्ट्रेस आलिया की तारीफ की है.
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 6 नवंबर 2022 को माता-पिता बने थे. आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम ‘राहा’ रखा है.