अलवर: जिले में आज ब्रजभूमि कल्याण परिषद की ओर से नगर परिषद में कांजी हाउस की बदहाल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ब्रजभूमि कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ब्रजभूमि कल्याण परिषद के सदस्यों ने नगर परिषद के गेट पर लेटकर नगर परिषद होश में आओ के नारे लगाए.
सदस्य पंकज गुप्ता ने बताया प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता संघर्ष में लगी हुई है. ऐसे में लंपी ग्रस्त (Lumpy Virus) गौ माताओं पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. अलवर के बुध विहार स्थित कांजी हाउस में घुटनों तक कीचड़ है. ऐसे माहौल में गौवंश को बाहर रखा जा रहा है. कीचड़ में धंसने और फिसलने के कारण गौ माताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जोकि उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है.
उग्र विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी:
इस समस्या को लेकर आज नगर परिषद आयुक्त को गौशाला में सफाई व्यवस्था और जगह को पक्का कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही अगर 2 दिन में गौशाला से कीचड़ हटा कर उक्त जगह को पक्का नहीं किया गया तो उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.