VIDEO: सुरक्षा चक्र के लिए डोज का इंतजार! राजस्थान में कोरोना के नए खतरे के बीच वैक्सीन का टोटा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कोरोना के नए खतरे की आहट ने एकबार फिर राजस्थान के चिकित्सा महकमे की चिंता बढ़ा दी है.किसी भी तरह के नए वेरियंट के खतरे से बचने व ऐतियात के लिए विभाग ने भले ही प्रदेशभर में घर-घर स्क्रीनिंग का अभियान शुरू किया है, लेकिन सबसे जरूरी प्रिकॉशन डोज का वैक्सीनेशन कैम्पेन अभी भी गति नहीं पकड़ पा रहा है.इसके पीछे का कारण है पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध नहीं होना.चिंता की बात यह है कि कोविशिल्ड वैक्सीन की तो एक भी डोज प्रदेश के पास उपलब्ध नहीं है,ऐसे में अब राज्य सरकार ने केन्द्र से डोज उपलब्ध कराने की मांग रखी है.आखिर क्या है प्रदेश में वैक्सीनेशन की तस्वीर और विभाग की तैयारियां. 

कोरोना की नई चिंता ने सभी को सतर्क कर दिया है.एक्सपर्ट के मुताबिक जिस तरह से चीन में कोरोना ने हाहाकार मचाया है, उसके पीछे का सबसे बड़ा कारण पुख्ता वैक्सीनेशन का अभाव माना जा रहा है.ऐसे में राजस्थान समेत देशभर  में एकबार फिर से प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन कैम्पेन पर फोकस शुरू किया गया है.स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को निर्देश जारी कर वैक्सीनेशन सेंटर्स बढाने के साथ ही सैंकड और प्रिकॉशन डोज से शेष रहे लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं.स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 11 करोड 53 लाख 25 हजार 433 डोज लगाए गए हैं, लेकिन कोरोना केसेज में कमी आने के बाद प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पाया और प्रदेश में महज 14.4 फीसदी लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लगी है.इसके पीछे का कारण वैक्सीन की डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होना है.जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ.के.एल मीणा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में सिर्फ को-वैक्सीन की 8 लाख 25 हजार डोज उपलब्ध हैं.


राजस्थान में वैक्सीनेशन AT-A-GLANCE:
-प्रदेश में अब तक सभी श्रेणियों में लगाई जा चुकी 11,53,25,433 डोज
-हेल्थकेयर श्रेणी में 559188 को पहली, 546134 को लगी दोनों डोज
-इस श्रेणी के पात्र लोगों को 3,53,496 प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी
-फ्रंटलाइन श्रेणी में 7,06,602 को पहली, 6,90,383 को लगी दोनों डोज
-इस श्रेणी के पात्र लोगों को 4,43,323 प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी
-18 से 44 आयु श्रेणी में 3,16,03,576 को पहली, 2,77,17,230 को लगी दोनों डोज
-इस श्रेणी के पात्र लोगों को महज 29,89,873 प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी
-45 से 59 आयु श्रेणी में 1,04,98,019 को पहली, 1,00,11,770 को लगी दोनों डोज
-इस श्रेणी के पात्र लोगों को महज 13,97,548 प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी
-60+ आयु श्रेणी में 77,35,681 को पहली, 75,44,829 को लगी दोनों डोज
-इस श्रेणी के पात्र लोगों को 21,99,062 प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी
-15 से 18 आयु श्रेणी में 35,71,524 को पहली, 29,16,810 को लगी दोनों डोज
-12 से 14 आयु श्रेणी में 23,43,841 को पहली, 14,96,544 को लगी दोनों डोज

हालांकि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में कोरोना की नई लहर नहीं आने को आश्वस्त नजर आ रहा है.विभागीय अधिकारियों की माने तो पूर्व में चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान और हर्ड इम्यूनिटी डवलप होने के बाद नई लहर आने की संभावना कम है.बावजूद इसके प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है.चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि वैक्सीन की डोज कम है, लेकिन केन्द्र से बात हो गई है.वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिख दिया गया है.कोरोना की दूसरी लहर के बाद जैसे ही वैक्सीनेशन अभियान में तेजी पकड़ी, उसी गति के साथ कोरोना संक्रमण में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई थी.अब फिर कोरोना की नई आहट चिंता पैदा कर रही है.ऐसे में उम्मीद है कि केन्द्र से जल्द ही वैक्सीन की जरूरत के हिसाब से खेप मिलेगी.ताकि लोग जल्द से जल्द प्रिकॉशन डोज लेकर खुद को सुरक्षा चक्र में दायरे में लाए.