मुंबई: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने गुरुवार, 29 दिसंबर, 2022 को राधिका मर्चेंट से सगाई कर ली, जिसकी तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर छाएं हुए हैं. वहीं गुरुवार की शाम को अंबानी परिवार की तरफ से एंटीलिया में एक ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी रखी गई, जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शिरकत करते हुए दिखाई दिए.
सलमान खान और शाहरूख खान से लेकर रणबीर और आलिया भट्ट जैसे कई सितारों ने पार्टी का हिस्सा बनकर फंक्शन में चार चांद लगा दिया. भाईजान ने पार्टी में जहां सूट बूट पहनकर धांसू एंट्री की वहीं शाहरुख खान भी सज धजकर पार्टी का हिस्सा बनने पहुंचे.
हमेशा कपल गोल्स देने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जैसे ही पार्टी में एंट्री की, दोनों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. Ranbir और Alia भी हाथों में हाथ डाले पार्टी में पहुंचे, उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी अंबानी परिवार की तरफ से थ्रो की गई पार्टी में पहुंची, इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रहीं थीं.
अंबानी की इस पार्टी में शामिल हुए सभी सितारों के विडियोज और फोटोज वायरल हो रहें हैं और फैंस अपने अपने फेवरेट स्टार के लुक की खूब तारीफ कर रहें हैं.