मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अदालत के निर्देशानुसार शुक्रवार को यहां स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के सामने पेश हुए. आर्यन कथित मादक पदार्थ जब्ती मामले में जमानत पर हैं.
बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले महीने उन्हें जमानत देते हुए हर शुक्रवार को एनसीबी के समक्ष पेश होने को कहा था. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि आर्यन खान दोपहर बाद दक्षिण मुंबई के बालार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंचे. वह जांच अधिकारियों से मिलकर कुछ मिनट में वहां से निकल गये.
एनसीबी ने दो अक्टूबर को मुंबई के समुद्र तट के पास एक क्रूज जहाज पर छापा मारकर और कथित रूप से मादक पदार्थ जब्त करके आर्यन तथा 19 अन्य को गिरफ्तार किया था. सोर्स- भाषा