VIDEO: CM अशोक गहलोत की घोषणाएं जल्द उतरेंगी धरातल पर, राजधानी की चारों दिशाओं में बनेंगे सैटेलाइट हॉस्पिटल व बस स्टैण्ड

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजधानी जयपुर को लेकर की गई दो महत्वपूर्ण घोषणाएं अब जल्द धरातल पर उतर सकेंगी. इनके लिए जरूरी जमीन के आवंटन की दिशा में भी बड़ा फैसला किया जा चुका है. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वित्तीय वर्ष के बजट में राजधानी जयपुर के चारों तरफ बस स्टैण्ड की स्थापना की घोषणा की थी. इसके पीछे उद्देश्य यही है कि शहरों में अलग-अलग स्थानों में रहने वाले लोगों को बस की सुविधा मिले और बेवजह बसों का आवागमन शहर में नहीं हो. ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे. इसी प्रकार इस वर्ष 5 अप्रेल को सवाई मानसिंह अस्पताल के आईपीडी टावर के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर की चारों दिशाओं में सेटेलाईट अस्पताल खोलने की घोषणा की थी. इसके पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्देश्य सवाई मानसिंह अस्पताल पर मरीजों का बोझ कम करना तो है ही साथ ही सीएम गहलोत की मंशा चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए लोगों को राहत देने की भी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इन दोनों घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने जेडीए व नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार मंथन किया. इसके बाद चारों राष्ट्रीय राजमार्गों पर उपयुक्त स्थानों पर भूमि का चयन किया गया. बस स्टैण्ड और सेटेलाइट अस्पताल दोनों के लिए एक ही स्थान पर अलग-अलग भूमि चिन्हित की गई है. ताकि अस्पताल तक आवागमन में लोगों को कोई असुविधा नहीं हो. आपको सबसे पहले बताते हैं कि बस स्टैण्ड और सैटेलाइट अस्पताल के लिए कहां-कहां कितनी भूमि चिहिन्त की गई है--

-दिल्ली रोड पर ग्राम अचरोल स्थित साइंसटेक सिटी योजना में 500 मीटर अंदर 100 फीट रोड पर सैटेलाइट हॉस्पिटल व बस स्टैण्ड के लिए दस-दस हजार वर्गमीटर चिन्हित की गई है

-आगरा रोड पर कानोता से आगे व बस्सी से पहले ग्राम कानोता के खसरा नंबर 177 में भूखंड संख्या तीन में से सैटेलाइट हॉस्पिटल व बस स्टैण्ड के लिए भूमि चिन्हित की है

-टोंक रोड पर ग्राम शिवदासपुरा में रिंग रोड प्रोजेक्ट में आरक्षित भूमि आर 2 में बस स्टैण्ड के लिए 37 हजार 800 वर्गमीटर और सैटेलाइट हॉस्पिटल के लिए 31 हजार 794 वर्गमीटर भूमि चिन्हित की है

-अजमेर रोड पर ग्राम बालमुकुंदपुरा में अजमेर रोड से 200 मीटर अंदर 100 फीट रोड पर बस स्टैण्ड के लिए भूखंड संख्या बी और सैटेलाइट अस्पताल के लिए भूखंड संख्या ए के आवंटन का फैसला किया है

-भूखंड संख्या ए का क्षेत्रफल 9 हजार वर्गमीटर और भूखंड सख्या सी का क्षेत्रफल 8 हजार 584 वर्गमीटर है

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के स्तर पर बस स्टैण्ड व सैटेलाइट हॉस्पिल के लिए भूमि चयनित होने के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने भूमि आवंटन के लिए इस 27 मई को परिवहन विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था. इस पत्र भेजने के कई दिनों बाद जाकर दोनों विभागों ने भूमि आवंटन के लिए औपचारिक प्रस्ताव जयपुर विकास प्राधिकरण को भेजा. आपको बताते हैं इन विभागों के प्रस्ताव पर जेडीए की ओर से क्या कार्रवाई की गई है.

-जेडीए क्षेत्र में भूमि आवंटन के लिए जेडीए की भूमि एवं संपत्ति समिति अधिकृत है

-इस समिति की हाल ही हुई बैठकों में भूमि आवंटन का फैसला किया गया

-शहर की चारों दिशाओं में सैटेलाइट हॉस्पिटल और बस स्टैण्ड के लिए चिन्हित भूमि आवंटन का निर्णय किया गया

-यह भूमि दोनों विभागों को नि:शुल्क दी जाएगी

-जेडीए की समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार आवंटन के मामले सरकार को भेजे जाएंगे

-सरकार की स्वीकृति के बाद जेडीए इन दोनों विभागों को भूमि आवंटित करेगा

-भूमि आवंटन के बाद सैटेलाइट हॉस्पिटल और बस स्टैण्ड के निर्माण का काम शुरू होगा